Excerpt:
व्यक्तिगत स्तर पर या वर्ग विशेष का उत्पीड़न विकासशील एवं विकसित दोनों ही प्रकार के देशों में लम्बे अरसे से चिंतन के लिए एक गंभीर मुद्दा रहा है. विभिन्न सामाजिक असमानताओं और शक्ति विभाजन के ढांचे की मौजूदगी के कारण भारतीय समाज की संरचना उत्पीड़न के अनुभवों और शोषित वर्ग के जीवन को समझने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान प्रदान करती है…

Public Advocacy Initiatives for Rights and Values in India