Excerpt:
भारत में न्याय का जो तंत्र खड़ा किया गया है उसमे आम जन को भी कुछ अधिकार मिले हैं जिनके आधार पर न्याय के लिए लड़ा जा सकता है और कुछ राहत पाई जा सकती है, बशर्ते कि कानूनी प्रक्रिया की सही जानकारी हो. इस पुस्तक के में संक्षेप में उन अधिकारों को संकलित करने का प्रयास किया गया है जिनको भारत का संविधान और अन्य कानून मान्यता देते हैं और उनके संरक्षण का दावा करते हैं.

Public Advocacy Initiatives for Rights and Values in India