Excerpt:
मुजफ्फरपुर जिला में चमकी बुखार से साल 2019 में पांच जुलाई तक 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिसंरचना के मामले में बिहार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रति दस लाख की आबादी पर स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या साल 2012 में 109 थी जो कि 2018 में घटकर 99 रह गई है…

Public Advocacy Initiatives for Rights and Values in India