Excerpt:
शहर के निर्माण और विकास में शहरी ग़रीब, मेहनतकश वर्ग का बड़ा योगदान होता है. इनके बिना शहरी विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले इन्हीं मेहनतकश ग़रीबों की वर्षों की मेहनत से तिनका-तिनका जोड़ कर बनाए गए आशियानों पर जनवरी 2019 में जेसीबी के क्रूर पंजे का प्रहार हुआ और उन्हें शहर से लगभग 18 किमी दूर कचरा ढोने वाली गाड़ियों से कचरे की तरह ही फेंक दिया गया…