Excerpt:
भारतीय संसद के 15वें लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है. किसी भी लोकतंत्र की दृढ़ता इस तथ्य से परिलक्षित होती है कि उस लोकतंत्र के नागरिक कितने सशक्त हैं. नागरिकों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहभागिता जितनी अधिक होगी, उस देश का लोकतंत्र भी उतना ही सशक्त होगा.